जयपुर में हाॅकर की हत्या के बाद हुए लाठीचार्ज मामले में थानाधिकारी निलंबित

 



 


जयपुर, जेएनएन। जयपुर के खोनागोरियां थाना इलाके में हॉकर की हत्या के बाद मचे बवाल और लाठीचार्ज के मामम ले में थाना अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। थानाअधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने थाने पर धरना दिया। पुलिस प्रशासन ने थाना अधिकारी को सस्पेंड कर पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।


गुरुवार को यहां रफीक नाम के एक व्यक्ति मुन्ना नाम के हाॅकर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण बन गया था। आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता खोनागोरियां थाने पर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। वहीं, पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा घायल कैलाश वर्मा को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल लेकर जाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी बदसलूकी की, थाने में बैठा दिया। घटनाक्रम की कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी पुलिस ने मारपीट की।


 


इसके बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थाने पहुंचे। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। देर शाम को पुलिस के आला अधिकारियों ने उनकी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। 


 



Popular posts
राजस्थान में छात्राओं को एक दिन का प्राचार्य बनाकर आगे बढ़ाती हैं कल्पना, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
राजस्थान / मुख्यमंत्री गहलोत बोले- एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार के कारण चिकित्सकों का हड़ताल पर चले जाना उचित नहीं
राजस्थान / पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर बांसखोह क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर, जयपुर कूच किया
राजस्थान / मालपुरा में आज कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील, स्कूल कॉलेज व बैंक खुलेंगे; इंटरनेट 16 तक बंद
Image
हादसा / दीवार-लिफ्ट के बीच फंसने से बच्चे की मौत, पिता का आरोप- मंदिर वालोंं ने केस नहीं करने के लिए पैसे ऑफर किए